
धरने की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने जब्त किया टेंट, पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह को पुलिस लिया हिरासत में फोर्स तैनात…!
बीजापुर में भ्रष्टाचार को लेकर आमरण अनशन कर रहे पूर्व युवा आयोग सदस्य अजय सिंह को धरना स्थल से पुलिस ने लिया हिरासत में,आमरण अनशन की अनुमति न होने का हवाला देकर लिया गया हिरासत में,कोतवाली पुलिस पंडाल समेत अजय सिंह को ले गयी कोतवाली


 
			 
                                