कलेक्टर ने भेजा नेवता पाती ,30 सितम्बर को निरक्षर, साक्षर बनने शामिल होंगे महा परीक्षा अभियान में

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कलेक्टर ने भेजा नेवता पाती , 30 सितम्बर को निरक्षर, साक्षर बनने शामिल होंगे महा परीक्षा अभियान में*

कोटा, रज्जाक खान-
केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत संचालित पढ़ना लिखना अभियान के तहत बड़ी संख्या में निरक्षर 30 सितम्बर को आयोजित होने वाले आकलन में शामिल होंगे। इस आशय के साथ राज्य द्वारा पत्र जारी करते हुए सभी सम्बन्धितों को आवश्यक तैयारी करने आदेशित किया गया। इसी क्रम में आकलन हेतु बिलासपुर जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर आई ए एस कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा नेवता पाती के माध्यम से निरक्षरों को सम्बोधित करते हुए आमंत्रण के साथ 30 सितम्बर को महा परीक्षा अभियान में शामिल होने अपील किये हैं। कोटा विकास खण्ड में भी चयनित ग्रामों के निरक्षरों हेतु टी.आर भारद्वाज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा विभिन्न सरकारी अमला शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सहित राजस्व अमला को आदेशित करते हुए आवश्यक सहयोग के लिये आदेश दिए हैं। महापरीक्षा अभियान को विधिवत संचालित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे को दी गई है। विकास खण्ड के विभिन्न चयनित पंचायत क्रमशः लिटिया, बेलगहना, करवा, परसदा, मझगाँव, करहीकछार , मटसगरा, पुडू, तेंदुभाठा, भैसाझार ग्राम के निरक्षरों का सर्वे कर पोर्टल में अपलोड किया गया था। अतः पंजीकृत निरक्षर उक्त परीक्षा में शामिल होंगे। महापरीक्षा अभियान के लिये आवश्यक सामग्री का वितरण सम्बन्धित संकुल समन्वयकों को किया जा चुका है। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 30 सितम्बर से पूर्व वातावरण निर्माण हेतु कोविड नियमों का पालन करते हुए पंजीकृत निरक्षरों को परीक्षा में शामिल होने प्रेरित करने निर्देशित किये हैं।कोटवार के माध्यम से अनिवार्य रूप से मुनादी कराने हेतु सभी केंद्राध्यक्ष को कहा गया है। विकास खण्ड के 32 विद्यालयों क्रमशः प्राथमिक शाला लिटिया, मोहन्दी, मीडिल स्कूल बेड़ापाट, प्राथमिक शाला सक्तिबहरा, डोंगरीपारा, बेलगहना, डीपरापारा, करवा, कटेलीपारा, टेंगनमाड़ा, मीडिल स्कूल करवा, प्राथमिक शाला परसदा, पीपरखूंटी, नवाडीह, औंरापानी, मझगाँव, डीपरापारा, करहीकछार, सरगुजिहापारा , नवीन डोंगरीपारा, खोलीपारा, केकरडीह, मटसगरा, मीडिल स्कूल मटसगरा, प्राथमिक शाला टिकरीपारा, नगचुई, मीडिल स्कूल पुडू, प्राथमिक शाला कुम्हड़ाखोल तेंदुभाठा , सेकर, मीडिल स्कूल बछालीखुर्द, भैंसाझार आदि शालाओं को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण हेतु विकास खण्ड स्तर से निरीक्षण दल का गठन किया गया है जो परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेगी.

Share This Article