योगी का बयान आपत्तिजनक ,, बेलतरा नेता राजेंद्र डब्बू
बिलासपुर:-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में संबोधन में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आतंकवाद की जननी है, इस बयान की कांग्रेस जनों ने तीखी आलोचना की है, बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस नेता राजेंद्र डब्बू ने इस बयान की भर्त्सना की ।उन्होंने लिखा है,इतिहास उठा कर देख लीजिए भाo जo पाo के नेता देश के आजादी के लिए नाखून भी कटाये हो तो। बस भाo जo पाo के नेता कभी भगवान राम के नाम पर या कभी धर्म के नाम लोगो को दिग्भ्रमित कर्ते आई है और आगे भी कर रही है। प्रदेश का विकास होता नहीं है और बेतुके बयान दे कर सुर्खियां बटोर रहे हैं।।।