पौधरोपण आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता: दिनेश पाण्डेय
(शासकीय प्राथमिक शाला भेडीमुडा में पौधरोपण किया गया)
रतनपुर, हरीश माड़वा-विगत कई वर्षों से रतनपुर क्षेत्र के विभिन्न शालाओं, मंदिर परिसरों, मुख्य मार्गों , तालाब पार व विद्यार्थियों के बाडियो में शिक्षक दिनेश पाण्डेय के द्वारा अपने साथियों के साथ पौधरोपण किया जा रहा है ।जिसे सुरक्षित रखने ट्री गार्ड भी लगाते हैं।इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला भेडीमुडा क्रमांक एक में राज्य पाल पुरस्कृत शिक्षक दिनेश पाण्डेय, प्रभारी शिक्षक रवि धीवर, राठौर, शिक्षिका , पूर्व एल्डरमैन सावित्री रात्रेऔर विद्यार्थियों ने अशोक का पौधा लगाया।जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शिक्षकों ने ली है। दिनेश पाण्डेय ने बताया-पौधरोपण आज की अनिवार्य आवश्यकता है। सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिए।हमने तीन सौ से अधिक पौधे लगा चुके हैं जिसमें से अधिकांश बड़े पेड़ बन चुके हैं।इसी कारण इन्हें बिलासपुर पर्यावरण व पर्यटन समिति ने पर्यावरण मित्र सम्मान से भी सम्मानित किया है।अभी आगे अन्य शालाओं व मुख्य मार्गों में पौधे लगाएंगे।इस अभियान से जुड़ने के लिए लोगों का आव्हान किया। शिक्षक राठौर ने आभार व्यक्त किया.