
जिलों के गठन में नामकरण का विवाद,,, लोगों में आक्रोश
जांजगीर चांपा:-जिलों के गठन में नामकरण का विवाद,8 जिलों वाला छत्तीसगढ़ 2024, तक छत्तीस जिलों वाला प्रदेश हो जाएगा हो सकता है! अमुमन 3 ब्लाकों का एक जिला! जितनी तेजी और आसानी से जिलों का निर्माण हो रहा है! नागरिकों की मांग भी बढ़ती जा रही है मोहला मानपुर चौंकी ,सारंगढ़ बिलाईगड के बाद नवगठित शक्ति जिले का नामकरण सक्ती बारद्वार करने की मांग हो रही है इस विषय में स्थानीय नागरिकों दतथा जनप्रतिनिधियों ने कहां कि रेल सड़क परिवहन से जुड़े होने तथा बाराद्वार में खनिज संपदा से होने वाले राजस्व से शक्ति बाराद्वार का बराबर विकास होगा और राज्य के मानचित्र में बाराद्वार भी उल्लेखित होगा! नये जिलों के गठन से प्रशासकीय गतिविधियां तेज एवं चुस्त होती है तथा आम जनता को अपने काम के लिए दुर नहीं जाना पड़ता है! आने वाले समय में अगर ऐसा होता है तो यहां एक परम्परा बन सकतीं हैं!


 
			 
                                