प्रकृति ने सतरेंगा को भरपूर सौंदर्य दिया,,, भ्रष्टाचार ने पर्यटन पर संभावना खत्म की
पंकज भरद्वाज: कोरबा प्रकृति दर्शन केन्द्र” सतरेंगा को पर्यटन के नक्शे पर ला तो दिया गया है और यह खासा पर्यटन केंद्र बन तो गया है जहां 40 किलोमीटर की अथाह जल भंडार समुद्र का नजारा पेश करता है। प्रकृति ने सतरेंगा को भरपूर सौंदर्य दिया है लेकिन, सिस्टम ने सड़क नहीं दिया। यहां तक पहुंचने के लिए बनाई जा रही सड़क कुप्रबंधन का शिकार है व निर्माण की सुस्त चाल है।
पर्यटक रायपुर से बिलासपुर तक बढ़िया से पहुंच जाएंगे। मगर उसके बाद रतनपुर से कटघोरा तक सड़क की स्थिति ऐसी है कि एक बार सफर कर लिए तो कांप जाएंगे। इसके बाद सतरेंगा तक का भी सफर कुछ खास आरामदायक नहीं है।बहरहाल, सतरेंगा के लिए कोरबा जिले के और भी प्राचीन ऐतिहासि स्थलों को भी कुछ इसी तरह संवारने निखारने की जरूरत है।
Editor In Chief