कटघोरा बाईपास में डीज़ल से भरा टैंकर खेत में जा घुसा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

शशि मोहन कोसला,पाली-कटघोरा बाईपास में डीज़ल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत में जा घुसी यह घटना सुबह 8:00 बजे की है प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की टैंकर की रफ्तार बहुत तेज थी जिससे ड्राइवर टैंकर से नियंत्रण खो बैठा और सीधे जी खेत में जा घुसा गनीमत था कि उस समय खेत में कोई मज़दूर नहीं थे और न सड़क पर ही कोई राहगीर था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. देखा जाए तो भारी वाहनों के चालक गति पर विराम नहीं लगा रहे हैं और तेज रफ़्तार में भारी वाहनों को चलाते हैं जिससे ऐसी घटना हमेशा होती रहती है ऐसे में शासन को कड़ी नियम बनाकर सख्ती से पालन करवाना चाहिए.

Share This Article