अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नर हिरण की हुई मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक नर हिरण की हुई मौत

हरीश मंडवा:-रतनपुर आज सुबह रतनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रतनपुर बेलगहना मार्ग में ग्राम पोड़ी के पास सड़क किनारे रोड पार करते समय अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने के कारण हिरण ने सड़क किनारे ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद वन कर्मचारी घटना स्थल पहुचकर मामले की जांच में जुट गई।

उल्लेखनीय है कि रतनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी से लगे जंगलो में बड़ी संख्या में जंगली वन्यप्राणी हिरण मौजूद है। जो एक जंगल से दूसरे जंगल मे जाने के लिए रोड को पार करते है। रोड पार करते समय लगातार तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आ जाते है जिसकी वजह से उनकी मौत होते जा रही है। लगातार घटना होने के बावजूद रतनपुर वन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई पहल नही करते। बस खाना पूर्ति कर घटना स्थल का मुआयना कर मृत हिरण का पोस्टमार्डम कराकर मृत हिरण का दाह संस्कार वन विभाग द्वारा कर दिया जाता है।

Share This Article