
पुलिस की अवैध जुआ सट्टा और शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, 8 आरोपी पकड़े गए
अजय दि्वेदी-बिलासपुर:-बिलासपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस पूरे एक्शन में है। हर तरह के अपराध पर नकेल कसने के दौरान अवैध जुआ सट्टा और शराब के खिलाफ भी जमकर कार्यवाही हो रही है। इसी अभियान के तहत अब सिरगिट्टी पुलिस ने भी 3 प्रकरणों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लगातार दबिश देकर जुआ सट्टा खेलने वालों के साथ अवैध शराब और नशीले पदार्थ बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत नयापारा चौक के पास गणेश नगर सिरगिट्टी से आरोपी राहुल कपूर नयापारा के कब्जे से 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। इसी तरह इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा में सार्वजनिक जगह पर सट्टा खिलाने के आरोप में यदुनंदन नगर तिफरा निवासी सूरज टंडन को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य कार्यवाही में सिलपहरी मरघट के पास जुआ खेल रहे शिवप्रसाद, मोहम्मद शाहनवाज, राजेश धुरी , गोविंद भार्गव, तारेश कुमार, शिवकुमार तिवारी, शशि मलिक को गिरफ्तार किया गया। सट्टा खिलाने वाले से जहां ₹2000 नगद जप्त हुआ तो वही जुआ के आरोपियों के पास से मोबाइल और ₹3000 नगदी पुलिस ने जप्त किया है।

