रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता अजीत जोगी (Ajit Jogi) के गढ़ माने जाने वाले मरवाही पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव ने (Dr. KK Dhruv) मरवाही उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. डॉ केके ध्रुव ने बीजेपी के डॉ. गंभीर सिंह को 34 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. गौर करने वाली बात ये है कि मरवाही में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से ज्यादा वोट कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव को मिले. साल 2018 में जोगी को 74041 कुल वोट मिला था. तो वहीं 19 वें राउंड तक कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव को 76209 वोट मिले.
केके ध्रुव की जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. जीत के बाद प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव ने मीडिया से कहा कि मरवाही में ब्लड बैंक शुरू करना पहली प्राथमिकता होगी. जनता के स्वास्थ्य पर फोकस पहले किया जाएगा. डॉक्टरी के पेश से राजनीति में आने से कोई परेशानी नहीं. तो वहीं डॉ केके ध्रुव की जीत पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की और जीत की बधाई दी है. बता दें कि 22वें राउंड तक गिनती के बाद कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव को 83083 वोट मिले. तो वहीं बीजेपी के गंभीर सिंह को 45193 मत हासिल हुए हैं.
Editor In Chief