ब्रेकिंग न्यूज़:-सड़क हादसे में नायब तहसीलदार सहित तीन की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ब्रेकिंग न्यूज़:-सड़क हादसे में नायब तहसीलदार सहित तीन की मौत

तरनजीत छाबड़ा:-कवर्धा। सुबह नेशनल हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में नायब तहसीलदार सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बोरला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सतीश कृषान के दो दोस्त बाहर से मिलने के लिए पहुंचे थे। सरकारी गाड़ी में सतीश शनिवार सुबह 6 बजे चाय पीने के लिए चिल्फी से धवईपानी गए थे। रास्ते में उनके परिचित आबकारी विभाग में गार्ड सुरेंद्र झारिया उर्फ चंदन भी मिला। उसे भी गाड़ी में बिठा लिया। सभी ढाबे पर पहुंचकर चाय पी. इसके बाद सभी लौट रहे थे। गाड़ी सतीश ही गाड़ी चला रहे थे। बगई पहाड़ के पास मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई।

टक्कर इतना जबरदस्त था कि सरकारी गाड़ी के आगे के हिस्से परखच्चे उड़ गए। वही ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना में गंभीर चोंटे आने से तहसीलदार सतीश कृषान और उनके दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल-112 पर दी। मौके पर पहुँच पुलिस ने घायल आबकारी विभाग के गार्ड को अस्पताल पहुँचाया. पंचनामा कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा. वही घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक को छोड़कर चालक फरार हो गया।

Share This Article