ओछिनापारा रतनपुर वार्ड नं.10 में उचित मूल्य राशन दुकान का किया गया उद्घाटन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ओछिनापारा रतनपुर वार्ड नं.10 में उचित मूल्य राशन दुकान का किया गया उद्घाटन

रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर

रतनपुर-नगर पालिका परिषद रतनपुर के वार्ड नं. 10 ओछिनापारा में 16 जुलाई को उचित मूल्य राशन दुकान का उद्घाटन कोटा विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक विभोर सिंह के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुआ.
ज्ञात हो कि पहले यह राशन दुकान नवापारा से संचालित हो रहा था जिससे यहां के स्थानीय ग्रामीणों को राशन हेतु काफी दूरी तय करना पड़ता था. अब यह उचित मूल्य राशन दुकान कस्तूरबा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित होगा. जिसके अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा कौशिक,विक्रेता राजेंद्र पाल कौशिक हैं.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विभोर सिंह छाया विधायक विधानसभा कोटा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता-रमेश मरावी उपाध्यक्ष ज़िला सहकारी मर्यादित समिति, विशिष्ट अतिथि- आनंद जायसवाल ज़िला महामंत्री कांग्रेस कमेटी, रामगोपाल कहरा वार्ड नं. 9 पार्षद, गंगाराम लाश्कर- जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल,संजय कोशले पार्षद दर्रीपारा, अश्विनी डगर्जी, वीरेन्द्र दुबे,शिवा पांडेय,रफीक बेग,एल्डरमैन-
रामगोपाल कहरा,मदन कहरा, सुभाष अग्रवाल,हारून बेग, केशव इंदुवा- प्रबंध संचालक सेवा सहकारी समिति के थे.इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों में पुन्नीलाल कौशिक, बुधराम कारंडे, बिंदु अनुरागी, कृष्णा डगर्जी, भगतराम सोंकी, बाबूलाल कौशिक, नन्हे लाल मांडवा, दयाराम भारद्वाज आदि उपस्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन रेडियो के हरीश माड़वा ( बैसाखू भाई) और आभार प्रदर्शन सेवानिवृत्त शिक्षक नंदकुमार माड़वा ने किया.

Share this Article