जनता हो गई लाचार, पड़ रही महंगाई की मार,, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महंगाई के विरोध में…जनता हो गई लाचार, पड़ रही महंगाई की मार- मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

महेंद्र मिश्रा,रायगढ । महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय अरुण मालाकार, अनिल शुक्ला के नेतृत्व में शहर में साइकिल यात्रा निकाल कर सरकार के प्रति रोष जताया। ज़िला कांग्रेस भवन से बढ़ती महंगाई के मद्देनजर कांग्रेस ने विरोध स्वरूप सायकल रैली का आयोजन किया । रैली को रायगढ़ ज़िले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने सायकल चलाकर केंद्र सरकार की महंगाई का विरोध किया.इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रकाश नायक, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,रायगढ़ संगठन प्रभारी सुरेंद्र जायसवाल, नगर निगम महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू की भी विशिष्ट उपस्थिति रही।रैली कांग्रेस भवन रायगढ़ से निकल कर महात्मा गांधी चौक पहुँचते तक सभी विशिष्ट अतिथि रैली के साथ महात्मा गांधी चौक तक गए फिर विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली वापस ज़िला कांग्रेस भवन में पहुंची। ज़िले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बढ़ती महंगाई पर आयोजित सायकल रैली के आयोजन पर उन्होंने कहा कि लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी मोदी सरकार पेट्रोल, डीज़ल के रेट में निजात नहीं दे रही है। जिसको लेकर कांग्रेस सरकार द्वारा ये रैली निकली गई है। अब तक कई बार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन मोदी सरकार इस पर गंभीर नजर नहीं आ रही है। अगर केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगाती है तो आगे कांग्रेस और उग्र प्रदर्शन करेगी।

Share This Article