प्रदेश में पिछले दिनों बारिश से तापमान में गिरावट,, आज कुछ में बारिश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

प्रदेश में पिछले दिनों बारिश से तापमान में गिरावट,,, आज कुछ में बारि

रायपुर। पिछले दिनों बारिश से गर्मी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रह। शाम से शुरू हुई बारिश रायपुर में रुक-रुककर बरसा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रायपुर में पिछले शाम साढ़े 8 बजे तक 41 मिली मीटर की बारिश हुई। वहीं जगदलपुर में 21 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्के और मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य क्षेत्र में एक सिस्टम बना हुआ है जिसके कारण से बारिश के साथ गरज चमक के साथ छींटे पडेंगी। वहीं एक-दो स्थानों पर भारी बारिश कि आशंका जताई जा चुकी। भारी वर्षा का प्रमुख दक्षिण छत्तीसगढ़ होगा। रायपुर में करीब 4 घंटे हुई बारिश से शहर के तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट देखा जा चुका है।आज भी रायपुर प्रदेश में लगातार बारिश से तापमान में गिरावट में वृद्धि देखने को मिला। छत्तीसगढ़ रायपुर में पिछले कई दिनों से बारिश थम नही रहा लगातार कई जिलों में एक घंटे दो घंटे बरस रहा। रायपुर जिला ग्राम राखी, बालोद जिला ग्राम गुजरा में बारिश हों रहा। राखी ग्राम में बरस रहा।ग्राम गुजरा में बारिश रूक गया। रायपुर कअन्य क्षेत्रों में बरस रहा होगा। मौसम पूर्वानुमान लगाता रहा। मानसून लगातार शहरों ग्रामीण क्षेत्रों में बरस कर अन्य तटीय इलाकों में चला जायेगा।

Share This Article