चाकू की नोक पर लूटपाट करते सरगांव का आदतन बदमाश दीपक साहू अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार
अजय दि्वेदी-बिलासपुर-चाकू की नोक पर लूटपाट करते सरगांव का आदतन बदमाश दीपक साहू अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार आरोपी हत्या और एन डी पी एस एक्ट के प्रकरण में जा चुका है जेल
घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटे बाद गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई नगदी रकम सफेद स्कूटी आई कार्ड चाबी एवं चाकू बरामद। मामले की जानकारी इस प्रकार है प्रार्थी सुयश शर्मा पिता नारायण शर्मा निवासी सरकंडा बिलासपुर विगत तीन महीने से टोल प्लाजा भोजपुरी में गार्ड के रुप मे कार्यरत है प्रार्थी की डयूटी 10-7-2021 को वी आई पी लाइन में लगी हुई थी करीब 11 बजे आरोपी अपने दो साथी आकाश निषाद एवं राहुल यादव के साथ स्कूटी क्रमांक CG 28 H 1515 में वी आई पी लाइन आये और प्रार्थी सुयश शर्मा से मारपीट कर चाकू की नोक पर लूटपाट किये मारपीट से प्रार्थी को गंभीर चोट आई बचाने गए प्रार्थी के साथियों के साथ भी मारपीट किए। मारपीट एवं लूटपाट की सूचना प्रार्थी द्वारा हिर्री थाना में दिया गया उक्त सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा ललीता मेहरा के कुशल मार्ग निर्देशन पर आरोपियों की पतासाजी कर सरगांव क्षेत्र से उस वक्त गिरफ्तार किए जब आरोपी पुनः लूटपाट की योजना बना रहे थे यदि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया जाता तो ये पुनः किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकते थे ।
इधर सरगांव पुलिस को भी कई दिनों से आरोपी दीपक साहू पिता चंद्रकुमार साहू निवासी सरगांव की तलाश थी क्योंकि उक्त आरोपी जुआ सट्टा नशे का व्यापार में भी संगलन रहता था मर्डर और गांजा तस्करी जैसे मामलों में बरी के पश्चात इसका हौसला काफी बुलंद था जिसे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में गिरफ्तार कर दोनों साथियों ( आकाश निषाद पिता पन्नालाल उम्र 21 वर्ष एवं राहुल यादव पिता सन्तोष यादव उम्र20 वर्ष ) तीनो निवासी वार्ड क्रमांक 12 दरबारी चौक सरगांव जिला मुंगेली को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
Editor In Chief