छग में रविवार को कोरोना के 188 नए मरीज,,,,3 लोगों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छग में रविवार को कोरोना के 188 नए मरीज,,,,3 लोगों की मौत

मनोज शुक्ला-रायपुर,:-प्रदेश में राहत: बीते 24 घंटे में 188 नए मरीजों की पहचान तो, तीन मरीजों ने तोड़ा दम.. देखे जिलेवार कोरोना के आंकड़े.. प्रदेश में रविवार को 188 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 263 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं.छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 79 हजार 711 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 478 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 784 हो गई है. प्रदेश में आज कुल 22 हजार 279 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. प्रदेश में औसत पॉजिटिव दर 0.8 प्रतिशत हो गया है.

Share This Article