डीजल टैंकर के पलटते ही लूटने मची होड़ …. जान जोखिम में डालकर ग्रामीण
हरीश माड़वा:-रतनपुर
बिलासपुर जिले के रतनपुर में शाम को एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद डीजल पास के लगे खेत में बह गया। जिसे देख आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और सब डब्बा, बरतन जो मिले उसे लेकर डीजल भरन लगे। इन लोगों को देखकर यह मत सोचिए कि यह खेत में काम कर रहे हैं। यह सब खेत में बह गए डीजल भरने में मस्त हैं। इन लोगों को देखकर यह मत सोचिए कि यह खेत में काम कर रहे हैं। यह सब खेत में बह गए डीजल भरने में मस्त हैं। टैंकर की पलटने की सूचना जैसे ही पास के लोगों को लगी तो यहां बच्चे से लेकर बूढ़े और जवान से लेकर महिलाएं तक सब पहुंच गए और कोई बर्तन, बाल्टी तो कोई डब्बे में डीजल भरने लगा। वहीं खबर मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, उनके मना करने के बावजूद किसी ने एक ना सुनी और अपनी ही धुन में वे डीजल भरते रहे। दरअसल, आज शाम को रतनपुर थाना क्षेत्र के खूंटाघाट डेम के पास टैंकर पलट गई थी और टैंकर में भरा डीजल पास के लगे एक खेत में बह गया। हालांकि राहत वाली बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। लेकिन ग्रामीणों को जैसी ही इसकी खबर मिली सब एक के बाद एक करके डीजल लूटने टूट पड़े। जिसे जो बर्तन मिला, डब्बा मिला वो वही लेकर मौके पर पहुंच गया और डीजल भरने लगा। फिलहाल पुलिस यह पता लगा रही है कि टैंकर किसका था और कहां से आ रहा था। इधर, टैंकर को अब भी निकाला नहीं जा सका है और ड्राइवर को हल्की चोटें लगी हैं। एक शख्स डीजल भरकर खेत से वापस लौट रहा था। उसकी नजर हमारे कैमरे में पड़ गई और वो मुस्कुराते हुए डीजल से भरे डब्बे को लहराने लगा।देशभर में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए हैं। खासकर पिछले एक महीन में इसमें खासा बढ़ोत्तरी हुई है। अगर बात की जाए रतनपुर में पेट्रोल के दामों की तो पेट्रोल अभी लगभग 98 रुपए बिक रहा है। वहीं डीजल 97 रुपए बिक रहा है। इस तरह रायपुर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पहुंच गए हैं।