जैजैपुर विकास खंड के 16 कोविड टीकाकरण केन्द्रों में भी सेल्फी जोन, बेस्ट सेल्फी को मिलेगा पुरूस्कार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जैजैपुर विकास खंड के 16 कोविड टीकाकरण केन्द्रों में भी सेल्फी जोन, बेस्ट सेल्फी को मिलेगा पुरूस्कार

पवन अग्रवाल:-जांजगीर चांपा :-जिले के जैजैपुर जनपद सीईओ ने बताया कि इन केंद्रों में टीकाकरण कराने वाले हितग्राही अपनी सेल्फी भेजेंगे। श्रेष्ठ सेल्फियों का चयन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा और पुरस्कृत किया जाएगा।जैजैपुर विकास खंड अंतर्गत जिन टीकाकरण केंद्रों में सेल्फी जोन बनाए गए हैं उनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्याल जैजैपुर, माध्यमिक विद्यालय जैजैपुर, शा.उ.मा.वि. ठठारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरा, प्राथमिक स्वा केन्द्र भोथिया, शा.बा.उ.मा.वि. हसौद बालक छात्रावास ओडेकेरा, मिडिल स्कूल चिस्दा, उपस्वा केन्द्र करही, उपस्या केन्द्र बेलादूला, उपस्वा केन्द्र मुक्ता, उपस्वा. केन्द्र हरेठीकला, प्रा.शा.गुंजियाबोड, प्राथ.शा. देवरघटा, मिडिल स्कूल छिर्राडीह, प्राथ.शा. परसाडीह, को बनाया गया है। टीकाकरण केन्द्र में सेल्फी जोन की स्थापना की गयी है।
सेल्फी जनपद कार्यालय जैजैपुर के वाट्स अप नंबर- 97527-14246 में भेजी जा सकती हैं। प्रति सप्ताह उत्कृष्ठ सेल्फी को पुरूस्कृत किया जावेगा। क्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के लिए कार्यालय द्वारा पुरूस्कार की घोषणा की गई है। टीकाकरण कराने वाले हितग्राहियों को पुरूस्कृत किया जावेगा पुरुस्कार हेतु मापदंड इस प्रकार हैः
विकासखण्ड में सबसे पहले 50 लोगों को प्रेरित कर टीका लगवाने पर 1100 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। विकासखण्ड में सबसे पहले 1000 लोगों को प्रेरित कर टीका लगवाने पर 2100 पये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा।विकासखण्ड में सबसे पहले 500 लोगो को प्रेरित कर टीका लगवाने पर 5100 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा।जनपद सीईओ श्री पंचराम घृतलहरे ने बताया किग्राम पंचायत सलनी में सभी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया और एक विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर 03 दिन में 450 लोगों का टीकाकरण किया गया ।इसी क्रम में 02जुलाई को विशेष टीकाकरण शिविर ग्राम पंचायत हरेठीकला में आयोजित किया गया। जिसमें एक ही दिन में 170 लोगों का टीकाकरण किया गय। उन्होंने बताया कि इसी तरह आगे भी विशेष टीकाकरण शिविर का कार्यक्रम आयोजित कर टीकाकरण कराया 

Share This Article