अमित जोगी की याचिका पर 18 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति व राज्य शासन द्वारा जिला स्तरीय छानबीन समिति के अधिकारों में की गई बढ़ोतरी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने रिट याचिका पर सुनवाई के लिए 18 नवंबर की तिथि तय कर दी है।
याचिका के अनुसार उनके पिता स्व. अजीत जोगी की याचिका छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में लंबित है। उनके पिता ने भी राज्य स्तरीय छानबीन समिति के फैसले को चुनौती दी थी। इसमें उन्होंने संवैधानिक व्यवस्था के विपरीत समिति का गठन करने और समिति द्वारा फैसले देने को लेकर आपत्ति उठाई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्व. जोगी की याचिका पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को सुनवाई का आदेश दिया था।

Share this Article