पंचायत नानपुलाली मार्ग में विधुत तार खंभे से नीचे गिरने से बड़ी घटना हो सकती है , कुंभकर्णी निंद में सो रहा प्रशासन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पंचायत नानपुलाली मार्ग में विधुत तार खंभे से नीचे गिरने से बड़ी घटना हो सकती है , कुंभकर्णी निंद में सो रहा प्रशासन

शशि मोहन कोशला-कोरबा-पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत नानपुलाली निर्माणाधीन मार्ग पर पिछले कुछ दिनों से विधुत प्रवाह तार के साथ खंभा नीचे गिरने से कभी भी  बड़ी घटना हो सकती है लापरवाह विधुत कर्मचारियों व अधिकारियों का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे भविष्य में बड़ी घटना घट शक्ति है
–भूपेश सरकार के निर्देश पर जहां एक ओर विघुत विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ वासियों एवं किसानों के हित मे तरह-तरह की योजनाएं चलाए जा रहे हैं,ताकि आम जनता को पूरा-पूरा लाभ मिल सके  ऐसे में विद्युत कर्मचारियों द्वारा इस तरह के अनदेखी से ग्रामीणों में बहुत ही आक्रोश है वही ग्रामीणों का कहना हैं,की ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

Share This Article