मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, छग में अगले दिनों तक भारी बारिश की संभावना
मनोज शुक्ला-रायपुर-मौसम विज्ञान के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में अगले 24-36 घंटों तक सरगुजा पेंड्रा बिलासपुर के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बुधवार की सुबह से ही रायपुर शहर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही हैं और संभावना तो ये है कि आने वाले अगले कुछ घंटों तक लगातार बारिश जारी रहेगी.बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान है, मौसम वैज्ञानिक आर.के वैश्य ने कहा कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय-चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस वजह से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश और अकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी बन रही है. वहीं, बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है