छत्तीसगढ़: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी तेज हवा के साथ बारिश

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट, इन जिलों में होगी  तेज हवा के साथ बारिश

मनोज शुक्ला,,रायपुर। प्रदेश के मौसम विभाग ने सभी जिलों में अगले 48 घंटों के लिए अलग-अलग रंगों में अलर्ट जारी किया है.प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कहीं-कहीं हल्के और कहीं-कहीं गहरे बादल छाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ में 11 और 12 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान बादलों की गरज और बिजली की चमक और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. रायपुर और सरगुजा में मानसून के जल्दी पहुंचने की संभावना बन रही है. उसके बाद बस्तर पहुंचेगी.अगले 24 घंटों के लिए जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बलौदाबाजार, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर और महासमुंद के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.ऑरेंज अलर्ट- अगले 24 घंटे के लिए गरियाबंद, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना जताई गई है येलो अलर्ट सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.ऑरेंज अलर्ट– महासमुंद, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर जिले में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, गरियाबंद, धमतरी बालोद, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Share This Article