पोड़ी सब डिवीजन में पोकलेन से हो रहा खनन, उठे सवाल
पंकज भरद्वाज =कोरबा- जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम बैरा बम्हनी नदी रेत खदान में ठेकेदारों द्वारा रॉयल्टी दर से चार गुना अधिक पैसा लेने का लगातार मामला सामने आ रहा है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत बैरा रेत खदान में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के नियमो का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। रेत खदानों में ठेकेदार के द्वारा चैन माउंटेन से रेत उत्खनन किया जा रहा है। ठेकेदार का चैन माउंटेन पोकलेन मशीन धड़ल्ले से है िआमजनों की जेब पर रेत खरीदने के लिए 4 गुना अतरिक्त भार पड़ रहा हैं। टेंडर प्रक्रिया द्वारा संचालित उक्त बैरा रेत खदानो में संचालक द्वारा रॉयल्टी से अधिक पैसा लिया जा रहा हैं। कोरबा जबकि जिला प्रशासन ने कुछ दिन रेत घाट से रेत खनन को प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद जिले के कई घाटों से अवैध रेत खनन किया जा रहा है। एक तरफ सरकारी अमला शिकायत पर कार्रवाई करने के साथ उपकरण जब्त करने के दावे करता है लेकिन कुछ ही घंटों बाद इसकी कलई खुल जाती है। ऐसे मामलों में जिला प्रशासन कुछ कार्रवाई करेगा भी या नहीं, इसका इंतजार बना हुआ है


