महतारी टीम द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान पर पौधारोपण किया गया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महतारी टीम द्वारा पर्यावरण  जागरूकता अभियान पर पौधारोपण किया गया

निलेश मसीह,,महतारी टीम द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान:- विगत दिवस चल रही महामारी के दौर में पौधारोपण और ऑक्सीजन की कीमत हम सब ने महसूस की हैं 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में बलोदा बाजार लोकेशन महतारी गाड़ी की टीम द्वारा पौधारोपण करके पर्यावरण दिवस मनाया गया महतारी की टीम हमेशा से अपने कार्य के अलावा सामाजिक स्तर में भी नित नए-नए कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पर्यावरण एवं समाजिक स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं महतारी की टीम द्वारा अनेक कार्यक्रम जैसे यातायात सुरक्षा दिवस, नर्स डे ,डॉ डे ,करोना से बचाव, वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता, मितानिन भेंटवार्ता, पशु संरक्षण कार्यक्रम, लॉक डाउन की स्थिति में बलौदा बाजार नगर नयापारा में अन्नदान वितरण जैसे कार्यक्रम किए हैं वर्ष 2019 2020 में जीवीके ई एम आर आई संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक लोकेशन के द्वारा मरीजों को घर ले जाने वक्त एक पौधा दान करके उनका पालन पोषण करने का संकल्प कराया गया टीम की ई एम टी भगवती साहू, डीजेन्द्र पटेल, चालक बी निषाद ,विजेंद्र जैसवाल ने बताया कि सामाजिक स्तर के कार्यक्रम के लिए उनको अपने जिला प्रभारी एस रमेश राव का मार्गदर्शन एवं योगदान हमेशा मिलता आया है जिला प्रभारी स्वयं अपना समय निकालकर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम का नेतृत्व भी करते हैं 5 जून को जीवीके संस्था महतारी की टीम ने अपने अपने कार्यस्थल में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण सुरक्षा दिवस मनाया प्रकृति अभी हमसे यही गुहार कर रही है पाउच पन्नी पॉलिथीन प्रकृति के दुश्मन तीन।। धरती कर रही पुकार वृक्ष लगाकर करो सिंगार हम सभी को पता है वर्तमान समय पर्यावरण संरक्षण से अपने जीवन को बचा सकते हैं कहा गया है ।।जल है तो जीवन है।।

Share This Article