मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने महिला तकनीकी सहायक से गाली-गलौच करने के मामले में सीपत पुलिस से की शिकायत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ग्राम पंचायत खम्हरिया के उपसरपंच पति पति के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करने सीपत पुलिस को सौपा ज्ञाप

बिलासपुर/सीपत  जनपद पंचायत मस्तुरी मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत महिला तकनीकी सहायक से खम्हरिया के उपसरपंच पति व सीपत सरपंच सघ के अध्यक्ष पति द्वारा गाली-गलौच किये जाने तथा रसूखदारी दिखाकर रौब ज़माने के खिलाफ सीपत पुलिस से शिकायत करते हुए छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने विधिवत कार्यवाही किये जाने की मांग किया है| छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने सीपत थाना पुलिस से किये शिकायत में कहा कि जनपद पंचायत मस्तुरी मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत तकनीकी सहायक श्रीमती कामाक्षी केशरी द्वारा ग्राम पंचायत खम्हरिया में प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत गई थी जहा उनके द्वारा समस्त कार्यो का निरीक्षण करने के उपरांत अपने निवास चली गयी इसी दौरान ग्राम पंचायत खम्हरिया के उपसरपंच पति संतोष गोयल द्वारा फ़ोन के माध्यम से मनरेगा में चल रहे कार्यो की जानकारी लेने हेतु फ़ोन पर सम्पर्क किया, तकनिकी सहायक द्वारा कार्य की जानकारी दिया जा रहा था किन्तु उपसरपंच पति संतोष गोयल द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अश्लील गाली-गलौच किया गया, शासन द्वारा संचालित कार्य में बाधा डालते एवं तकनीकी सहायको का वेतन हमारे द्वारा दिया जाता है ऐसा कहते हुए अपनी रसूखदारी दिखाकर रौब जताया गया जिसका महिला तकनीकी सहायक श्रीमती कामाक्षी केशरी द्वारा संबंधितो को अभद्र भाषा का प्रयोग का विरोध किया|

शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पालन कराने की बात कही गयी| छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने इस मामले में सीपत पुलिस को संज्ञान लेने एवं आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है|  

Share This Article