छग आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों की रोटेशन उपस्थित की आड मे शोषण चरम पर, संयोजक धन्नू लाल देवांगन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छग आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारियों की रोटेशन उपस्थित की आड मे शोषण चरम पर, संयोजक धन्नू लाल देवांगन

मनोज शुक्ला,रायपुर ,,छ.ग.के आदिवासी विकास शाखा के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयो रोटेशन उप0क आड मे पिछले करोनाकाल आजतक पिछले 10-15 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को कुछ सहायक आयुक्तों शासकीय आदेशो का दरकिनार करके किसी जिले 10दिन और किसी जिले 15दिन और कही एक कर्मचारियों पूरा वेतन शेष कर्मचारी ठन ठन गोपल और कही-कही सभी से कार्य लेकर पूरावेतन दिया जा रहा है
कुछ सहायक करोना की आड मे उच्चाधिकारियों के संरक्षण मे मानवता को शर्म सार कर रहे महामारी काल ना होता तो सभी कही ना कही पेट पालने हेतु कार्य कर सकते थे परन्तु अब स्थाई सम्पत्ति गिरवी एवं बेचकर अपना जीवन यापन करने मजबूर है
विभाग के आयुक्त महोद्य पुनः 6/4/2021को वेतन संबंधी सारा अधिकार कलेक्टर/सहायक आयुक्त के संबंध मे आदेश प्रसारित कर आबंटन भी जारी किया गया उसके बाद भी समस्या जस के तस बना हुआ है
छ.ग.शासन के संवेदनशील श्रम मंत्री माननीय शिवडाहरिया ने 17/4/2021के दैनिक भास्कर रायपुर के संस्करण मे प्रासरित बयान ने विभाग के कर्मचारियों के मन मे एक विशवास जागृत किया है विभाग के कर्मचारीयो ने श्रम मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए हमारे विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों तरफ भी ध्यान देने हेतु आग्रह करता है

Share This Article