प्रदेश में तेज बारिश के साथ ,आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है
मनोज शुक्ला:रायपुर। प्रदेश आज में 4 घंटों में मौसम बदलने की संभावना है। बादल अपने तेवर दिखा सकते हैं। राजधानी सहित कई जिलों में अंधड़ और बिजली गिरने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शाम 5:40 बजे त्वरित पूर्वानुमान जारी कर आगामी चार घंटे के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही, सूरजपुर, सरगुजा, जांजगीर चांपा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद और इससे लगे जिलों में एक दो स्थानों पर अगले 4 घंटे में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है