छग में कोरोना के 2437 मरीज़ सामने आएं है,64 लोगों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छग में कोरोना के 2437 मरीज़ सामने आएं है,64 लोगों की मौत

मनोज शुक्ला,रायपुर 29 मई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 2,437 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 42914 हो गए हैं।आज 2,437 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5,941 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 58, राजनांदगांव 30, बालोद 58, बेमेतरा 24, कबीरधाम 26, रायपुर 61, धमतरी 66, बलौदाबाजार 117, महासमुंद 86, गरियाबंद 38, बिलासपुर 74, रायगढ़ 154, कोरबा 130, जांजगीर-चांपा 162, मुंगेली 62, जीपीएम 43, सरगुजा 175, कोरिया 125, सूरजपुर 232, बलरामपुर 127, जशपुर 165, बस्तर 103, कोंडागांव 52, दंतेवाड़ा 47, सुकमा 50, कांकेर 41, नारायणपुर 26, बीजापुर 105, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 967645 मरीज मिले हैं। जिसमें से 911752 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 42914 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 12979 मौतें हो चुकी हैं। 

Share This Article