प्लांट क्षेत्र के आसपास निवासरत ग्रामीणों के स्वास्थ्य में पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव, मजदूर भी हो रहे है कोरोना संक्रमण का शिकार
असलम खान,जांजगीर| प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी कोटाडबरी चांपा के द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासन के नियमो की अनदेखी की जा रही है, प्रकाश इंडस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड चांपा के जिम्मेदार अधिकारियों एचओडी सहित साइड इंचार्ज द्वारा पीआईएल के पिछले दरवाजे से मजदूरों को विभिन्न शिफ्ट में अपने अपने घरों से प्लांट आने जाने की सुविधा दी जा रही है जिस कारण प्लांट क्षेत्र के आसपास निवासरत ग्रामीणों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है मजदूर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे है। क्योंकि मजदूर अपने गांव से कई मोहल्लों से गुजरते हुए प्लांट आना-जाना कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। वर्तमान कोरोना महामारी के समय में पूरे देश के विभिन्न राज्यों में जिला कलेक्टर के द्वारा लॉक डाउन लगाकर प्रोटोकॉल के तहत औद्योगिक संस्थानों एवं अनवरत उत्पादन करने वाली कंपनी को प्लांट के अंदर कर्मचारीयो की रहने की व्यवस्था करके कंपनी को कार्य संपादित करने की छूट दी है ताकि देश में व्यवसायिक रूप से व्यवस्था बनी रहे और कहीं कोई उत्पादन की कमी ना होने पाए परंतु जांजगीर-चांपा जिले के हथनेवर कोटा डबरी चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज कंपनी के द्वारा कलेक्टर द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल के कड़ीका 15 व 16 का खुलेआम उल्लंघन करते हुए सरकार की नजरों में धूल झोंक कर फनी के मुख्य द्वार को बंद कर के पिछला द्वार खोलकर मजदूरों को विभिन्न शिफ्ट में अपने अपने घरों से प्लांट आने जाने की सुविधा दी जा रही है जिस कारण प्लांट क्षेत्र के आसपास निवासरत ग्रामीणों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है मजदूर भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे है। क्योंकि मजदूर अपने गांव से कई मोहल्लों से गुजरते हुए प्लांट आना-जाना कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। चांपा के वार्ड क्रमांक 14,15 व 16 जोकि प्लांट के नजदीक में लगे हुए वार्ड है जहां बहुतायत मात्रा में क्षेत्रवासी कोरोना संक्रमित हो गए है। उतना ही नहीं वहां के आपको लोग अपनी जान गवा बैठे हैं कोरोना में इस संदर्भ में जनप्रतिनिधियों वार्डवासी सहित वार्ड पार्षद के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा को समस्या के समाधान हेतु बार-बार ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही नगर पालिका परिषद चांपा पुलिस थाना चांपा को भी प्रार्थना पत्र प्रेषित कर इस बाबत अवगत कराया गया परंतु आज पर्यत तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। यदि मजदूरों को कंपनी से बाहर आवागमन में अवरोध संभव न हो, जिलाधीश कोविड प्रोटोकॉल आदेश की कड़िका 15 व 16 में आवश्यक संशोधन कर पीआईएल कंपनी चांपा के मुख्य प्रवेश द्वार से प्लांट मजदूरों प्रवेश की अनुमति दे इससे प्लांट कर्मचारियों सहित क्षेत्रवासियों को भी किसी प्रकार की विकट परिस्थिति का सामना न करनी पड़े अथवा कोरोना महामारी संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


