छग में कोरोना के 9131नए मामले सामने आए हैं , 195 लोगो की मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छग में कोरोना के 9131नए मामले सामने आए हैं , 195 लोगो की मौत


मनोज शुक्ला,रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में शुक्रवार को 9 हजार 121 केस सामने आए हैं. जबकि 195 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 274 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 7 लाख 61 हजार 592 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 11 हजार 289 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 19 हजार 450 है. जबकि आज 67 हजार 738 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.


आज दुर्ग में 278, राजनांदगांव में 252, बालोद में 250, कवर्धा में 220, रायपुर में 655, धमतरी में 196, बलौदाबाजार में 622, बिलासपुर में 433, रायगढ़ में 721, कोरबा में 462, जांजगीर में 583, मुंगेली में 445, सरगुजा में 472, कोरिया में 383, सूरजपुर में 535, बलरामपुर में 426, जशपुर में 394 और कांकेर में 295 कोरोना मरीज मिले हैं
रायपुर में कोरोना वायरस से 28 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 34, बलौदाबाजार में 10, बिलासपुर में 17, रायगढ़ में 13, जांजगीर में 8, कोरबा में 9 और सूरजपुर में 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

Share This Article