स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में आज हुए 33 एंटीजन टेस्ट में से 15 कोरोना पॉजिटिव

हरीश माड़वा,बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में आज हुए 33 एंटीजन टेस्ट में से 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।आज मिले पॉजिटिव में से 05 संक्रमित बेलगहना से हैं जबकि अन्य 10 में से 05 करहीकछार से और पहंदा, जरगा, सिरिसडार , कुपाबाँधा व बानाबेल से 1-1 संक्रमितों की पहचान हुई है।
बेलगहना में आज 05 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।जिसमें से 4 कृष्णनगर से और 1 शास्त्रीनगर से है।

