पुरानी रंजिश पर युवक की पिटाई ,पुलिस ने दर्ज किया अपराध

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर। पुरानी विवाद के पर तीन लोगों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।सरकंडा के अशोक नगर बगदई मंदिर के पास रहने वाले धरम यादव तेलीपारा स्थित बाम्बे सुपर जूता दुकान में काम करते हैं। पवन चौहान भी उनके साथ काम करते हैं। बीते 31 अक्टूबर की रात गोल बाजार में राजा, गोपी व हरीश से दोनों का विवाद हो गया था। सोमवार की रात 10 बजे धरम अपने दोस्त पवन के साथ बाइक से रिवर व्यू रोड तरफ जा रहे थे। सिम्स चौक के पास पुरानी रंजिश को लेकर राजा, गोपी व हरीश ने उन्हें घेर लिया। तीनों ने बांस के डंडे व स्टिक से उनकी पिटाई की। वहां से किसी तरह भाग कर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Share this Article