छग में कोरोना के 15902 नए केस सामने आए हैं. 229 लोगों की  मौत

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छग में कोरोना के 15902 नए केस सामने आए हैं. 229 लोगों की  मौत
मनोज शुक्ला,रायपुर। प्रदेश में शनिवार को 15 हजार 902 केस सामने आए हैं. जबकि 229 लोगों की कोरोना से मौत हु है.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 508 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 6 लाख 14 हजार 693 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 8 हजार 810 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 21 हजार 99 है. जबकि आज 60 हजार 863 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.आज रायपुर में 1464 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 1029, राजनांदगांव में 679, बिलासपुर में 1290, कोरबा में 1028, बेमेतरा में 305, कवर्धा में 471, धमतरी में 529,बालौदाबाजार में 801, महासमुंद में 504, गरियाबंद में 456, सरगुजा में 507, रायगढ़ में 1075, जांजगीर में 1061 कोरोना मरीज मिले हैं.रायपुर में कोरोना वायरस से 41 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 47, दुर्ग में 16, राजनांदगांव में 10, बालोद में 6, धमतरी में 16, कोरबा में 16, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 13,  मरीज की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में मौतों का कहर जारी है.

Share This Article