बारहवीं के छात्र ने बनाया एक अनोखा इन्वर्टर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बारहवीं के छात्र ने बनाया एक अनोखा इन्वर्टर

राकेश खरे, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) एंकर – बारहवीं के छात्र ने बनाया एक अनोखा इन्वर्टर, इसको चलाने के लिए न तो बिजली चाहिए न तो धूप, होता है आटोमेटिक चार्जिंग, इस इन्वर्टर में आप कूलर, पंखा, बिजली, आदि चीजे चला सकते है इसको चार्ज करने की आवश्यकता नही होता है

यह आटोमेटिक चार्ज होता है।आपको बता दे कि इस अनोखा इन्वर्टर को बनाने में 5 से 6 साल का समय लगा है और इसे बारहवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा अपने माँ के सहयोग से बनाया है।

सुकलुकारी बिलासपुर निवासी राजू भारद्वाज द्वारा अपनी माँ से पैसे लेकर 2014 में इस इन्वर्टर को बनाना शुरू किया था जिसे बनाने में 6 साल लगे, आपको बता दे कि इस इन्वर्टर को बनाने में 50 से 60 हजार रुपये का लागत आया है।यह अनोखा इन्वर्टर आज के युग मे एक क्रांति लेकर आयेगा, क्योंकि इसे चलाने के लिए किसी प्रकार का इंधन नही लगता है यह आटोमेटिक चार्ज होता है और इससे आप सभी प्रकार के विद्युत से चलने वाले उपकरण चला सकते है।बाइट – राजू भारद्वाज (इन्वर्टर अविष्कार कर्ता

Share This Article