गौसेवा के युवाओं ने भूखे लोगों को भोजन गौवंश को हरा चारा बांट रहे
कमल दुसेजा,बिलासपुर,लॉक डाऊन में भूखे प्यासे अपनों कि सेवा कर रहे गौ कथा वाचक एवं उसके साथी गोपाल कृष्ण रामानुज दास जी ने कहा मानव तो हर जगह जन्म लेता है पर किसी किसी के मन में मानवता जन्म लेता है और सेवा के लिए प्रेरित करता है।
इस महामारी काल में हमें भी मानवता का परिचय देना है जो भी भूखे हों उन्हें प्रेम से भोजन जल देवे इस कोरोना काल में बड़े बड़े धनवान नहीं बचपा रहे हैं इस समय अपने धन का सदुपयोग कर भूखे रिक्शा चालक , मानसिक रुप से बीमार , मजदूर , फुटपाथ में रहने वाले ऐसे लोगों को भोजन व्यवस्था करें भूखे गौवंश स्वान आदि जीवों कि भी सेवा करें
बिलासपुर गौसेवा धाम के सदस्य एवं गोड़पारा के युवाओं ने भूखे लोगों को भोजन गौवंश को रोटी हरा चारा स्वान को दूध बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थ बांट ने का बीड़ा उठाया है दिनांक 14 से लेकर जब तक लॉक डाऊन है तब तक सेवा का कार्य सुचारू रूप से निरंतर चलेगा , सेवा में सहयोगी आकाश गुप्ता, अंचल गुप्ता, अमित यादव, अभिषेक केसरवानी, संजय गुप्ता जी, सफल शर्मा, विपुल शर्मा गोपाल कृष्ण रामानुज दास आदि ने अपनी सेवा दी