रतनपुर हाथी किला में जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने स्वच्छता का संदेश दिया
कोटा/रतनपुर, हरीश माड़वा आज 16 अप्रैल 2021 को सुबह के समय कका पहाड़ रतनपुर के पास हाथी किला (अंग्रेज सरकार के समय निर्मित) में कृषि सभापति जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भानुप्रताप कश्यप ने प्लास्टिक मुक्त करने के संकल्प के साथ लोगों को आह्वान किया है कि आप लोग भी जहां भी पर्यटन स्थल या सार्वजनिक जगह पर जा रहे हैं वहां प्लास्टिक युक्त बोतल या गिलास या अन्य वस्तु उपयोग करके उसको पुनः
अपने थैले में लाकर कबाड़ी की दुकान भेज करके या मणिकांचन केंद्र रतनपुर में रीसाइक्लिंग के लिए भेजें, ताकि उसे अच्छी सुंदर वस्तु तैयार हो सके साथ ही खाद बनाने का भी उपयोग में आ सके . उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य के द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग एवं प्रदूषण मुक्त करने में हम सहभागी हो सकें.