नगर निगम क्षेत्र में 27 केन्द्रों में किया जा रहा है निःशुल्क टीकाकरण

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में दिख रहा उत्साह

कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में दिख रहा उत्साह

बिलासपुर ,45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाने की शुरूआत 01 अप्रैल से हो चुकी है।

टीकाकरण केन्द्रों में उत्साहपूर्वक पहुंचकर बड़ी संख्या में लोग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं। गांधी चैक स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में वैक्सीनेशन के बाद 66 वर्षीय श्रीमती रामबाई देवांगन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मैंने वैक्सीन लगवाई है। वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित महसूस कर रही हूं।
तेलीपारा निवासी श्रीमती मंजू कश्यप ने कहा कि टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्था बहुत अच्छी है। कोविड-19 से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे घर जाकर अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करेंगी। जूना बिलासपुर निवासी 63 वर्षीय श्री सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा

टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना का टीका सुरक्षित है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि टीका लगवाकर स्वयं एवं अपने परिजनों को कोविड से बचाएं। श्री अर्जुनलाल वाधवानी ने कहा कि वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, इसलिए बिना डर-भय के पात्र सभी लोग टीका लगवाएं। साथ ही टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना से बचाव के उपायों को पहले की तरह अपनाएं।
68 वर्षीय इंदिरा विहार काॅलोनी निवासी श्री वैनिस सतूर ने कहा कि मैंने कोविड का प्रथम डोज का टीका लगवाया है। संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है

45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोेगों को टीका लगवाने का संदेश दिया।
नगर निगम क्षेत्र के 27 केन्द्रों में किया जा रहा है निःशुल्क टीकाकरण –
बिलासपुर नगर निगम के तहत् 27 केन्द्रों में निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिट्टी, सिम्स, जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चैक, रेलवे अस्पाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमू नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगिंयाडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर, आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल सरकण्डा, सांस्कृतिक भवन सकरी, मंगला वार्ड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा, हाई स्कूल तिफरा, देवकीनंदन उ.मा.विद्यालय, अम्बेडकर उ.मा.विद्यालय, लाला लाजपतराय उ.मा. विद्यालय, लाल बहादुर उ.मा.विद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल मोपका, हायर सेकेण्डरी स्कूल चिंगराजपारा, हायर सेकेण्डरी स्कूल बिरकोना, हायर सेकेण्डरी स्कूल कोनी शामिल

Share This Article