सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री अमित ने घायल जवानों से की मुलाकात

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री अमित ने घायल जवानों से की मुलाकात

मनोज शुक्ला,रायपुर। बीजापुर से वापस लौटने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने नक्सली हमले में घायल जवानों से मुलाकात की. गृहमंत्री ने जवानों का हाल-चाल जाना.

रामकृष्ण केयर अस्पताल के बाद गृहमंत्री अमित शाह एमएमआई अस्पताल पहुंचे हैं. वहां भी घायल जवान मनीष कुमार से मुलाकात कर रहे हैं. दरअसल बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल 13 जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर पुलिस लाइन में बीजापुर नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की थी

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है.

Share This Article