ब्रेकिंग:जनपद सदस्य दीप कुमारी के पति की घर पे डेड बॉडी मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस मौके पर पहुची ,जांच शुरू

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ब्रेकिंग:जनपद सदस्य दीप कुमारी के पति की घर पे डेड बॉडी मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस मौके पर पहुची ,जांच शुरूमहेंद्र मिश्रा,रायगढ़: मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बरमकेला के जनपद सदस्य दीप कुमारी पटेल के पति सरोज कुमार पटेल की लाशउनके निवास ग्राम कंठीपाली में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है जहा सरिया पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुच जांच कर रही है ।उनका कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही असल मामले का खुलासा हो पायेगा तब तक विवेचना जारी है ।

Share This Article