आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, लाखों की कच्ची शराब जप्त
बिलासपुर।कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर एवं आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में आगामी होली त्यौहार पर जिले में शराब के अवैध विक्रय तथा परिवहन पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी चर्चित ग्राम सोनबंधा में 537 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने योग्य 7760 किग्रा महुआ पास जप्त कर छ.ग. आबकारी अधिनियम के तहत् गैर जमानतीय 07 प्रकरण बनाये गए, जिनमें शिवदास पिता अंजोरी सतनामी, टीकाराम पिता अंजोरी सतनामी, शेखर पिता समारू सतनामी, परमेश्वर पिता नैनाराम सतनामी, संजीत पिता बल्ले सतनामी, विजय पिता फागूराम सतनामी को आरोपी बनाया गया है, वही एक आरोपी फरार है , जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इनके अलावा जमानतीय प्रकरण के आरोपी पार्वती पति रमाकांत सुल्तान को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया है। कार्रवाई केे दौरान जप्त महूआ शराब का बाजार मूल्य 107400 / – रू . तथा शराब बनाने के लिए तैयार महुआ पास की कीमत 518000 / – रू . कुल 625400 रुपए आंका गया है । आबकारी विभाग की इस विशेष कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय , आशीष कुमार सिंह , आनंद वर्मा , रमेश कुमार दुबे व परवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर , अभिनव रायजादा , जया मेहर तथा जिले के आरक्षक शामिल रहे हैं ।
Editor In Chief