कलेक्टर ने किया मदकूदीप के समीप नेजुआ नाला में चेक निर्माण और साफ सफाई कार्य का अवलोकन
जगदीश देवांगन,मुंगेली कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज जिले के विकासखण्ड पथरिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मदकूदीप पहुंचे और वहां राष्ट्रीय जल ग्रहण मिशन एवं महात्मा गांधी नरेगा के तहत नेजुआ नाला में चेक निर्माण और नाला साफ सफाई कार्य का अवलोकन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि नदी के कटाव को रोकने के साथ साथ जल संरक्षण संवर्धन के लिए चेक निर्माण कार्य महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कृषि विभाग के उप संचालक श्री डी.के. व्यौहार को चेक निर्माण कार्य से क्षेत्र के नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Editor In Chief