अन्यछत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री एल्मा ने किया डिजिटल इंडिया के तहत मोर मुंगेली एप्प का शुभारंभ

Advertisement

कलेक्टर श्री एल्मा ने किया डिजिटल इंडिया के तहत मोर मुंगेली एप्प का शुभारंभ

मुंगेली कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने डिजिटल इंडिया के तहत ई-गवर्वेंस के जरिए आम नागरिकों को बेहतर और तेज गति से नागरिक सुविधा पहुॅचाने के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी सभा कक्ष में रिमोट के जरिए मोर मुंगेली एप्प का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने एनआईसी के अधिकारियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मोर मुंगेली एप्प का निर्माण हर नागरिक को ध्यान में रख किया गया है, जो समाज के हर वर्ग को सेवाएं प्रदान करेगा। इस एप्प में सभी सरकारी विभागों और उनकी सेवाओं को एक मंच पर लाने और नागरिकों को बेहतर एवं आसानी से सेवाएं प्रदान करने के लिए यूनिफाइड प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है। सभी सरकारी की सेवाओं को मोबाईल प्रथम कार्य निति के तहत जोड़ा गया है।

मोबाईल सेवा के तहत कम्प्यूटर की जरूरत नहीं पडेगी। साधारण सेल फोन के जरिए भी मोर मुंगेली एप्प के माध्यम से ई- गवर्नेंर्स सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। अतः सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। कोई भी आम नागरिक अपने स्मार्टफोन में उपलब्ध Google Play Store (Android) से इस एप्प को आसानी से डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते है। अतः मोर मुंगेली एप्प पूरी तरह सुरक्षित एवं सुगम है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, एनआईसी के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री मनोज सिंह, एनआईसी के श्री रूपेश कुमार सोनकर और श्री निलय पेगवार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button