कोयला लोडिंग को आसान करने एसईसीएल ने तैयार किया साइलो
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कि कुसमुंडा खदान में नए साइलो के निर्माण के साथ यहां से माल गाडिय़ों में लोडिंग का काम शुरू कर दिया गया है 10 मिलियन टन क्षमता वाले इस साइलो से 11 को केवल 1 घंटे में ही भरा जाना संभव हुआ है इससे प्रदूषण की रोकथाम करने में सहायता मिल रही है वहीं कोयला परिवहन में काफी तेजी आएगी।
कोल इंडिया के लाभकारी कंपनी एसईसीएल ने कोयला परिवहन के क्षेत्र में नए आयाम को जोड़ा है इस कड़ी में करोड़ों की लागत से कुसमुंडा में तीन नंबर साईं दो के काम को पूरा करने के साथ यहां से कोयला लोडिंग प्रारंभ कर दी गई है शुक्रवार को साइलो नंबर 39 फुल रेट लोडिंग के काम को प्रारंभ किया यहां पर एक साथ दो माल गाडिय़ों में कूलर की लोडिंग की गई इस मौके पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तकनीकी निदेशक एसके प्रसाद तकनीकी निदेशक योजना परियोजना एसके पाल और कुसमुंडा क्षेत्र के सीजेएम आरपी सिंह सहित साइलो के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे बताए गए कि कुसमुंडा में शुरू किए गए नए साइलो की क्षमता 10 मिलियन हटाना है साहिलों से कामकाज प्रारंभ होने के बाद यहां पर कोयला की लोडिंग और डिस्पैच में काफी वृद्धि हुई है अधिकारियों ने बताया कि केवल 1 घंटे में ही एक रैक कोयला यहां से निकल सकेगा एक वैगन को लोड करने में केवल 1 मिनट का समय जाया होगा साइलो की बनावत इस तरह तय की गई है कि यहां पर एक साथ दो माल गाडिय़ां खड़ी करने के साथ उसमें कोयला लोड किया जा सके बताया गया है कि कुसमुंडा खदान मैं कूड़ा लोडिंग और परिवहन में तेजी लाने के लिए ह्यष्द्य4 साइलो का निर्माण करने जा रहा है प्रत्येक साइलो की क्षमता 10 10 मिलियन टर्न है इस तरह प्रतिदिन इन साइलो से 40 मिलियन टन कोयला भरा जा सकता है अधिकारियों ने बताया कि अभी साइलो नंबर 3 शुरू किया गया है अगले दिनों में तीन और साइलो से लोडिंग का काम शुरू किया जाएगाअ