रेल मंडल ने किया प्लेटफार्म टिकट जारी
कमल दुसेजा /बिलासपुर कोरोना वायरस के कारण प्लेटफार्म टिकट बिकना भी बंद हो गया था
इसके चलते स्वजन स्टेशन में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे,केवल यात्रियों को भीतर जाने की अनुमति थी
इसके कारण स्वजनों को परेशानी होती थी, वे भी अंदर जा सके, इसलिए रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया
पर टिकट का कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया
प्लेटफार्म टिकट महंगा करने के पीछे केवल एक मात्र वजह कोरोना वायरस है, इससे प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटेगी।
इसके अलावा दो गज दूरी के नियमों का भी पालन होगा
टिकट की कीमत अधिक होने के कारण केवल वहीं स्वजन भीतर जाएंगे जिनका जाना बेहद जरूरी है, काफी हद तक यही हुआ
प्लेटफार्म टिकट जनरल टिकट काउंटर से उपलब्ध कराया जा रहा है, गेट पर यात्रियों के अलावा स्वजनों की भी जांच की गई
इस दौरान केवल उन्हीं प्रवेश की इजाजत दी गई जिनके पास प्लेटफार्म टिकट थे
बिलासपुर के अलावा रायगढ़, चांपा, कोरबा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया व अंबिकापुर में भी यही स्थिति थे। कुछ स्वजन प्लेटफार्म टिकट महंगा होने से नाराज भी नजर आए।