देवरीखुर्द आगमन पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष निखिल का आतिशी स्वागत ,200 बाइक पर सैकड़ो युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने निकाली स्वागत रैली

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर : भाजपा हाई कमान ने निखिल केशरवानी को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। निखिल जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देवरीखुर्द पहुँचे । जहाँ देवरीखुर्द से पहले तोरवा चौक पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह ,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंह के नेतृत्व में उनका जोशीला स्वागत किया। इस दौरान युवा मोर्चा के महामंत्री वीरेंद्र पटेल , अवधेश प्रसाद के साथ पूरी कार्यकारणी और मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे प्रदेश के मोर्चा प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें बिलासपुर के युवा चेहरे निखिल केसरवानी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है
सोमवार को शाम की 4 बजे नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निखिल केसरवानी का काफिला मस्तूरी विधानसभा के देवरीखुर्द पहुंचा जहां पहुंचने से पूर्व ही तोरवा चौक पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया जिसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं की भीड़ बाइक रैली में तब्दील हो गई रैली में लगभग 200 की संख्या में बाइक पर सवार हो कर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता देवरीखुर्द के लिए रवाना हुए जहाँ रैली देवरीखुर्द पुलिस चौकी,सतबहनिया मंदिर पहुंची जहां माँ सतबहनिया दाई का आशिर्वाद लेने के पश्चात देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को फूलमालाओं से लाद खुशी में निखिल केशरवानी जिन्दाबाद के नारे लगाए । निखिल केशरवानी के साथ जिला से महामंत्री सौरभ कौशिक, इशू गुप्ता ,वैभव जैसवाल,महर्षि वाजपयी, ऋषभ चतुर्वेदी, सुमित केशरवानी, विशाल मिश्रा, दीपक साहू उपस्थित रहे।

निखिल केशरवानी का देवरीखुर्द , सतबहनिया मंदिर चौक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बैण्डबाजों के साथ स्वागत किया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी के प्रतिनिधि बी पी सिंह ने कहा कि पार्टी और मजबूत होगी।वहीं मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी को जोश व उत्साह से काम करने की बात कही

Share This Article