खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खनिज विभाग ने रेतचोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है

(सवितर्क न्यूज, रजनीश दुबे )

बिलासपुर, खनिज विभाग ने अवैध रेत उत्खनन करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।

जानकारी के अनुसार माइनिग टीम ने निरतु स्थित अरपा नदी से रेत की अवैध उत्खनन करते को रंगे हाथों पकड़ा है।

फिलहाल अभी भी कार्रवाई चल रही है निरतु और कछार स्थित अरपा नदी पर

रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

खबर के अनुसार मौके पर खनिज विभाग ने चार पोकलेन, एक दर्जन से अधिक टै्क्टर के अलावा कुछ हाइवा को बरामद किया है।

बहरहाल कार्रवाई अभी भी चल रही है।

खनिज विभाग अधिकारी डी.के. मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई लगातार चलेगी। फिलहाल निरतु और कछार क्षेत्र में कार्रवाई प्रक्रिया में है।

यह बताना मुश्किल है कि कितनी गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी है। सारी जानकारी के बाद मामले को सबके सामने रखेंगे।

Share This Article