नशे के खिलाफ समाजिक संगठनों खोला मोर्चा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर -स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा,आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर अरुणिमा मिश्रा, यूथ नेशनल की अध्यक्ष प्रतिज्ञा सिंह, आर्यन तिवारी जी और मुकेश सलूजा एवं सामाजिक संगठन  द्वारा बिलासपुर जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सामाजिक निरीक्षण एवं जनसम्पर्क के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि नाबालिगों एवं युवाओं द्वारा नशे के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री जैसे Rolling Paper, GoGo Smoking Cone, Perfect Roll आदि खुलेआम चाय ठेलों, पान दुकानों, किराना स्टोर्स, कैफे एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बेची जा रही है।

इन उत्पादों का उपयोग गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन में किया जा रहा है, जिसके कारण युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है तथा इससे अपराध, हिंसा एवं सामाजिक अव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। बिलासपुर जिले में इस प्रकार की सामग्री का खुलेआम विक्रय युवाओं एवं नाबालिगों के स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल रहा है तथा सार्वजनिक शांति एवं व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न कर रहा है।

वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में त्वरित प्रशासनिक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु NGO के द्वारा बिलासपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कर नाम व्यापन लिख कर शौपा…

Share This Article