मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से साकार होगा बेटियों का भविष्य

Jagdish Dewangan
2 Min Read

जिले में 10 फरवरी को होगा भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन

मुंगेली, 29 जनवरी 2026// छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 10 फरवरी को जिला स्तरीय भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सम्मानपूर्वक वैवाहिक जीवन में प्रवेश कराने की पहल की जा रही है। यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है, बल्कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रभावी अंकुश लगाने का कार्य कर रहा है। योजना के तहत पात्र कन्याओं का विवाह शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न कराया जाएगा, जिसमें लड़की की आयु 18 वर्ष एवं लड़का की आयु 21 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा ने बताया कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम मेंमुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राहियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होगा। योजना से संबंधित आवेदन पत्र एवं विस्तृत जानकारी के लिए हितग्राही अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय, पर्यवेक्षक अथवा आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article
संपादक - जगदीश देवांगन