मुंगेली। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत लोरमी पुलिस ने 9 और 10 दिसंबर को सड़क पर सख्ती बरतते हुए विभिन्न यातायात नियम उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की।
दो पहिया पर तीन सवारी व प्रेशर हॉर्न वालों पर फोकस
अभियान के दौरान पुलिस ने मुख्य रूप से उन वाहनों पर नजर रखी—
- दोपहिया में तीन सवारी बैठाना
- प्रेशर हॉर्न का अवैध उपयोग
- मोटर व्हीकल एक्ट के अन्य नियमों का उल्लंघन
इन दो दिनों में पुलिस ने कुल 77 वाहन चालकों के चालान काटे।
अभियान आगे भी जारी रहेगा
एसपी पटेल ने निर्देश दिए हैं कि लोरमी क्षेत्र में यह कार्रवाई आगे भी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहे। उद्देश्य है—
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
- यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखना
एसपी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गए तो माता-पिता पर कार्रवाई
एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी—
- 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने न दें
- नाबालिग पकड़ा गया तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पेरेंट्स/वाहन मालिक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
हेलमेट, सीट बेल्ट और रफ्तार पर भी सख्ती
एसपी ने कहा—
- दोपहिया चलाते समय हेलमेट अनिवार्य
- कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूरी
- तेज रफ्तार हादसों का मुख्य कारण—इससे बचना जरूरी
उन्होंने लोगों से अपील की कि सुरक्षित यातायात सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

