अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ,मदर टेरेसा आश्रम मंगला, में कार्यक्रम किया गया
( सवितर्क न्यूज, रजनीश दुबे )
बिलासपुर \मंगला मदर टेरेसा आश्रम मंगला बिलासपुर मैं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू तुरकेना एवं वर्षा जोसेफ दिलेर सिंह कमल दुसेजा के नेतृत्व में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था
श्रीमती मंजू तुरकेना ने कहा आज हम चार लोग यहा पर उपस्थित है
क्योंकि हमारे कई पदाधिकारी एवं कई सदस्य महिलाओं के अन्य प्रोग्राम में अलग-अलग जगह पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई हैं
जिस वजह से हमारे बिलासपुर शहर मैं उपस्थित सदस्यों की संख्या कम हो रही
जिसका मुझे खेद है आने वाले समय में चार की जगह चाल्लीस रहेंगे
चाल्लीस की जगह चार सौ रहेंगे मैं आगे भी अपने कर्तव्य का निवारण करते हुए समय-समय पर सदस्यता अभियान चलाकर अपने शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र पर पूरा फोकस करूंगी